जल की बूँद-बूँद कीमती है। ***** स्नान बाल्टी में पानी भरकर करे, फव्वारे से नहीं। ***** शेव व दंत मंजन मग में पानी भरकर करें, नल लगातार चालू रखकर नहीं। ***** कपडों की धुलाई बाल्टी में पानी भरकर करें, नल लगातार चालू रखकर नहीं। ***** वाहन बाल्टी में पानी भरकर साफ करें, नल से पाईप लगाकर नहीं। ***** पौधे लगे गमलों में पानी मग से डालें, नल में पाइप लगाकर नहीं। ***** घर के फर्श की धुलाई बाल्टी से पानी डालकर करें, नल में पाइप लगाकर नहीं। ***** खराब नल से टपकता पानी बंद करने के लिये तुरन्त कार्यवाही करें, आलस नहीं। ***** जल सम्पदा सीमित है इसका मितव्ययता पूर्वक सदुपयोग करें, अपव्यय नहीं। ***** जब पानी बिकेगा तोल, तब समझोगे इसका मोल! ***** बूँद-बूँद पानी, बचाऐ सो ज्ञानी।

सूखा तालाब, एक कहानी अनकही।

सूखा तालाब, एक कहानी अनकही,

जल था जिसमें कभी, अब रेत ही रेत बिछी।


किनारे पर खड़े वृक्ष, बिन पत्तों के अधूरे,

जैसे पूछ रहे हों, 'पानी कहाँ चला गया दूरे?'

फोटो विवरण : ग्राम बूढ़ पंचायत समिति गंगरार में बारिश कि बाट जोटता तालाब 


चिड़ियाँ नहीं चहकतीं, मछलियाँ नहीं तैरतीं,

बस धूप तपती रहती, और धरती रहती है सहती।


ये सुखा तालाब बतलाता, जल संरक्षण की जरूरत,

जीवन के लिए जल है अनमोल, ये सच है मजबूत।

No comments:

Post a Comment